Duration 6:12

सबसे अच्छी आर्गेनिक खाद बड़े स्तर पर ऐसे बनांए और बेचें Best kitchen composting technique. Invention

780 354 watched
0
14.4 K
Published 9 Mar 2020

Kitchen composting at large scale can be done easily. IIT Graduate Mr. Ramparkash invented very effective technique of kitchen waste composting at large scale. He designed two drums structure with some holes for aeration for microbial activities. For making kitchen waste composting at large scale we need to put kitchen waste daily in this drum with carbon compost mix till it get filled. After 20 to 25 days bacteria decamped wet waste and make highly enrich manure. किचन वेस्ट से बेहद कम खर्च में बड़े स्तर पर बेहतरीन आर्गेनिक खाद बनाने की विधि ये है सबसे अच्छी आर्गेनिक खाद किचन वेस्ट से बनती है इसमें फसलों के लिए जरूरी सारे पोषक तत्व होते हैं किचन वेस्ट से बनी इसकी मार्केट में अच्छी मांग है। किचन वेस्ट से बेहद कम खर्च में बड़े स्तर पर बेहतरीन आर्गेनिक खाद बनाने की विधि खोजी है राजस्थान में भिवाड़ी के रहने वाले रामप्रकाष जी ने । रामप्रकाष जी ने 2 ड्रम का एक माडल तैयार किया। इस माडल में 200 लीटर के ड्रम लगाए गएं हैं और इन ड्रम में बहुत से छेद करके इन्हे एक स्टेंड पर लगाया गया है ड्रम स्टेंड पर इसलिए लगाए गए हैं ताकी इन्हे आसानी से घुमाया जा सके और सुराख इसलिए किए गए हैं ताकी इसमें आक्सीजन आसानी से चली जाए। गीले कचरे से बढ़िया खाद बनाने के लिए कचरे को रोटेट करना जरूरी है ताकी बेक्टिरिया को आक्सीजन मिलती रहें। इन डमस में गीला कचरा डालते रहें और साथ में कम्पोस्ट मिक्स मिलाकर दिन में 5 बार घुमाएं जब ड्रम भर जाए तो इसे 20 दिन के लिए बंद करके रख दे अब दूसरे ड्रम में गीला कचरा डालना शुरू कर दे। बंद किए हुए ड्रम को रोज 5 बार घुमाएं इस तरह 20 से 25 दिन बाद ऐसी खाद बनकर तैयार हो जाएगी। इस खाद को छान कर पैक कर लें। #Kitchencomposting #HomeComposting #OrganicFarming #NaturalFarming #Agritecnique #TechnicalFarming

Category

Show more

Comments - 407