Duration 6:16

Six best plants to start gardening with in Hindi

1 972 watched
0
27
Published 6 Dec 2018

हमने 6 ऐसे पौधों को चुने है जिन्हे आप अपने घर में बहुत आसानी से लगा सकते हैं । इनकी केयर के लिए आपको ज्यादा समय देने की जरूरत नहीं। ये पौधे आपके आस पास की नर्सरी में भी उपलब्ध होंगे। ये पौधे दुनिया भर में बहुत ज्यादा प्रचलित हैं क्योंकि पीस लिली और स्नेक प्लांट जैसे पौधे आपके घर की हवा को भी शुद्ध करते हैं। इन पौधों को सजावट क लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इन पौधों को लगाते समय २ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। 1. इन्हें धूप बहुत पसंद है। 2. इन्हें ऐसी मिट्टी में लगाए जिसमें पानी रुके नहीं। उसके लिए आप गमले में ढेर सारे छेद कर दें जिससे की एक्स्ट्रा पानी गमले से बाहर निकाल जाए। या फिर आप जिस मिट्टी में ये पौधे लगा रहे हैं, उसमे बालू मिला दें। बलुई मिट्टी में पानी रुकता नहीं और पौधे की ग्रोथ अच्छी होती हैं। आप इन पौधों में गर्मी में एक बार पानी दे सकते हैं। पर सर्दियों में 1 महीने में एक बार पानी दें। ज्यादा पानी की वजह से इसकी जड़े सड़ जाती हैं। Plants that help reduce pollution /watch/ErsB1SzMA3zMB Where to buy plastic pots /watch/cGPCgbcH_GcHC Where to buy seeds /watch/g_UBHyide1EdB How to grow tomatoes at home /watch/UL9yqMM8Mnq8y How to care boat lily /watch/8BpFdbUq6XgqF How to propagate snake plant from leaf /watch/kVRju1BKmCKKj /watch/4cxnT779Wks9n Some easy to care plants /watch/U9bLuH50MIy0L

Category

Show more

Comments - 9